गिरिडीह से बबलू कुमार भदानी झारखण्ड मोबाइल वाणी पर कहते ही कि जब ये आधार कार्ड बनवाने गए तो इनसे प्रतेक व्यक्ति के लिये 20 रुपये लिये गए और राशन कार्ड अंतर्गत 35 किलो चावल कि जगह 23 केजी चवल दिया गया कहते है कि भ्रस्टाचार हर तरफ फैला हुआ है अत: प्रशासन से अनुरोध है कि जड़ से मिटाए भ्रस्टाचार को तभी देश का विकास होगा.