Download | Get Embed Code

जिला हजारीबाघ के सादर प्रखंड से योगेश प्रसाद ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है.की स्वक्ष समाज की कल्पना तभी की जा सकती है.जब शिक्षा एवं स्वास्थ को बढ़ावा दिया जाए.शिक्षा के अधिकार के तहत सरकार को हर स्कूलो में st,sc नामांकन को सुनिशित किया जाना चाहिए।तथा शिक्षा विभाग के सभी जिम्मेदारियो को सही तरह से निभाना चाहिए।