रविन्द्र कुमार वर्मा गिरिडीह पंचायत लेदा ग्राम गादी से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर जानकारी दे रहे है की झारखण्ड मोबाइल वाणी पर 16 अगस्त को रवि जी के द्वारा दिए गए समाचार से प्रभावित होकर गिरिडीह उपायुक्त ने स्वास्थ से सम्बंधित ठोस कदम उठाया है बीडीओ को सख्त निर्देश दिया की जो सहिया नहीं कार्य कर रही है और सालाना मानदेय उठा रही है उनपर कर्यवाही की जाये है. अत:31 तारीख को प्रखंड मुख्यालय में सहियाओ की एक बैठक की गयी, गर्भवती महिलाओ पर ज्यादा ध्यान देने की बात की गयी लापरवाही बरतने पर उचित कार्यवाही की जाएगी।