जिला दुमका से संजीव कुमार ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि ३२वर्ष के बाद चुनाव हुवा तो ग्रामीणो ने सोचा था कि अब गांव का विकास होगा लेकिन ग्रामीणो का सपना पूरा होता दिखाई नहीं दे रहा है.अत:जनप्रतिनिधि जो चुन कर आए है.वे अपना ग्राम पंचायत को निर्भर कर दिया जाए.
