गिरिडीह: रविन्द्र कुमार वर्मा ने गिरिडीह से झारखण मोबाइल वाणी को बताया कि आधार कार्ड बनाने का ठेका सरकार ने विप्रो कंपनी को दे रखा है और वाही कम्पनी पुरे देश भर में आधार कार्ड बना रही है.इसके न्लिये कोई अलग से फण्ड नही मिलता है और न इक हर जागाह पर ऑफिस है इसका एक मात्र ऑफिस रांची में है. यही वजह है इस सम्बन्ध में शिकायत करना थोडा मुश्किल होता है.