जिला गिरिडीह से रविन्द् कुमार वर्मा ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि कुछ पुलिस वालो के द्वारा अवेध वसूली की जा रही है. जिसमे मोटरसाइकिलो,ओटो को चपेट में लिया जा रहा है.सभी वाहनो के हवा चेक किये जाते है और उनके वाहनो के कागजो में कमी होती है होती उनसे रूपए की वसूली की जाती है.जो की सरकारी राशी से भी ज्यादा लिया जाता है.अत:इस समस्या पर जल्द से जल्द रोक लगाई जाए.