जिला गिरिडीह से सूरज कुशवाहा ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया की हम हर वर्ष १५ अगस्त की आजादी का जशन मनाते है.लेकिन क्या भारत की आजादी और लोक तांत्रिक मुल्यो के प्रति हम कितने संविदा है.हर भारतीये को बताती है की लोक तांत्रिक की असली ताकत जनता में है.क्योकि पंचायतो को अब तक वार्षिक ताकत हासिल नहीं हुई है. और लोक तंत्र में जनता की भागीदारी संभव है.