जिला गिरिडीह के जमुआ प्रखंड से बाबूलाल कुमार वर्मा ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि bbc कम्पनी द्वारा १२ घंटे में सिर्फ ६ घंटे की बिजली देती है.जिससे लोगो को परेशानी होती है तथा बच्चो को पढाई करने में भी दिक्कत होती है.अत:इस समस्या पर ध्यान दिया जाए.