गिरिडीह,जमुआ से दिवाकर नदीम मोबाइल वाणी के माध्यम से ये कहना चाहते है कि हमारे देश में उर्जा की बहुत कमी होती जा रही है। इसका कारन सही उर्जा प्रबंधन का नही होना है। जबकी भौगोलिक क्षमता अन्य देशो से हमारे पास अधिक है। वैज्ञानिको का कहना है की अगर हिमालय से उर्जा का उत्पादन किया जाये तो पूरी तरह से उर्जा प्राप्त हो पाएगी।