गिरिडीह जमुआ से बेबी कुमारी जी झारखण्ड मोबाइल वाणी पर स्तनपान दिवस की जानकारी दी.इस दिन आंगनबाड़ी केन्द् पर उन्होने जा कर एक कार्यक्रम किया और महिलाओ को स्तनपान की पूरी जानकारी दी की किस प्रकार माँ का दुध बच्चो के लिए सर्वोतम आहार है उसमे कौन-कौन से पोसक तत्वो रहते है दुध नहीं पिलाने से बच्चो में कौन सी बीमारिया हो सकती है इत्यादी।