जिला रांची के कांके प्रखंड से अर्पना बाडा ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि प्रधान मंत्री ने एक योजना के तहत उन्होने वादा किया था की गरीबो को नि:शुल्क दवा वितरण किया जाएगा।लेकिन अब वे अपने वादे से पीछे हट गए जो बिल्कुल गरीबी के साथ धोखा है.क्योकि अगर गरीबो को दवा दिया जाए तो उनके लिए अच्छा होगा क्योकि गरीबो को पैसा देकर दवा लेना काफी मुश्किल है.अगर जगह-जगह स्वास्थ केंद् खोला गया है. तो उसमे दवा भी अवश्य दिया जाए. जिससे गरीबो का इलाज हो सके.क्योकि जब भी कोई मरीज इलाज के लिए जाता है तो उसे दवा तथा आवश्यक चीजे अस्पताल में नहीं मिलता है.इसलिए सरकार को अपने वादे को धरातल पर उतारना चाहिए।जिससे गरीबो के लिए अच्छी राह बन सके.