पिंटू कुमार वर्मा गिरिडीह,जमुआ ग्राम नवाडीह से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर चल रहे ऑक्सफैम कैम्पेन में भाग लेते हुए जानकारी दे रहे है कि मनमोहन सरकार को अपने वादे से पीछे नहीं हटना चाहिए. सरकारी अस्पतालों में दवा नहीं मिलती है गरीब जनता महंगी दवा खरीद नहीं सकते, जो भी इलाज होता है वो सही से नहीं होता ही और लेट से इलाज होता है है जिसके वजह से लोगों कि बीमारी बढती जाती है और बहुत सरे मृत्य को भी प्राप्त कार जाते है पैसा नहीं होने के कारन गरीब जनता सरकारी अस्पतालों पर निर्भर रहते है अगर जनता स्वस्थ रहेगी तो राज्य का विकास होगा और्रज्य का विकास होगा तो देश का विकास होगा.अत: सरकार को आने वादे को पूरा करना चाहिए.