केवल महतो बोकारो, लोधरबेडा 4 नम्बर रथ मंदिर से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर जानकारी दे रहे किस तरह आंगनबाड़ी में अनियमितता बरती जा रही है, 5 बच्चे उपस्थित है और 25 बच्चो का नामांकन किया गया रजिस्टर में, कभी कभी केन्द्रों को बंद पाया गया है और न ही बच्चो, महिलाओ को सही से पोषाहार दिया जाता है अत: सरकार से सम्बंधित पधाधिकरियो से अनुरोध करते है कि इस समस्या का हल जल्द से जल्द निकल जाये.