जिला रांची के कांके प्रखंड से मनोज कुमार ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि ग्रामीण स्तर पर जो योजना चलाई जा रही है. इस योजना में कमीशन ली जाती है. यह योजना कमीशन खोरी के लिए ही चलाई जा रही है.इसमें मंरेगा का नाम हटा देना चाहिए क्योकि इसमें महात्मा गांधी जी का नाम इसमें जुड़ा हुवा है और इस योजना में भ्रष्टाचार है. यह योजना कमीशनखोरी के लिए ही चलाया जा रहा है. पंचायत के मुखिया, परमुख गांव के वार्ड कमिशनर से ले कर अधिकारी भी कमीशनखोरी में लुप्त है गरीब ग्रामीण डर से किसी भी बड़े अधिकारी से सिकायत करने से डरते है. अत:झारखण्ड मोबाइल वाणी इस कमीशनखोरी को बंद करने का अभियान चलाए। झारखण्ड में 32 साल के बाद पंचायत चुनाव हुवा है. लेकिन यह चुनाव एक उद्देश्य ही बन कर रह गया है.