जिला बोकारो के कसमार प्रखंड से सदानंद मुखर्जी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि मलेरिया,डाईरिया के फैलने का मुख्य कारण आस पास पानी जमा हो जाने से मछर की लावा पनप जाते है.और उससे मलेरिया फैलती है. इससे बचने के लिए आस पास साफ सफाई रखनी चाहिए जिससे मछर तथा कीटाणु का प्रकोप ना हो सके.और इस बीमारी से बच सके.