जिला गोड्डा से अनिल कुमार ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि डायरिया एक बीमारी है ये बीमारी अक्सर बरसात के समय होती है.जहा पानी का जमाव होता है. इसके लक्ष्ण है. बार-बार दस्त होना यह एक संक्रमण रोग है. इससे शारीर में पानी की मात्रा कम होती है. जिससे शुस्ती आती है उल्टी होता है. तो इसे डायरिया मन जाता है. डायरिया हमेसा दूषित जल में किटाणु के होने से फैलता है.दूषित भोजन करने से तथा पाचनतंत्र ख़राब होने से मक्खी के द्वारा ग्रसित मनुष्य के सम्पर्क से होता है इससे बचने के उपाय है. ors का घोल ले तथा डॉ से जांच करवानी चाहिए
