जिला रांची के कांके प्रखंड से मनोज कुमार ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि शरह में बाईक से दुर्घटनाए बहुत हो रही है. और इसके रोक थाम के लिए यातायात पुलिस से पास कोई सही रास्ता नहीं है. क्योकि जितने भी यातायात नियम लागू किये गाए है. उन नियमो का कोई पालन नहीं करता है. जिसके कारण दुर्घटनाए हो रही है. अत: सरकार को तथा ngo,और झारखण्ड मोबाइल वाणी मिलकर एक अभियान चलाए जिसमे दुर्घटनाए कैसे रोकी जाए. इस विषय पर जानकारी मील सके. और यातायात पुलिस भी जनता को मदद करे की दुर्घटनाए कैसे रोकी जाए.तथा बाईक चालको को सावधानी दी जाए.