श्री अनिल कुमार पंडित ग्राम तिलोबाज़ार पोस्ट सलोनिबाजार जिला गोड्डा झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से लोगों को टीवी अर्थात क्षय रोग या तपेदिक,यक्ष्मा के बारे में जानकारी देते हुए कहते है कि यह रोग मुख्यतः फेफड़े से सम्बंधित है इसमें पानी भरना तथा सुजन मूल रूप से होता है इसमें फेफड़े में रक्त जमा होती है खासने के साथ झाग निकलता है एवं कफ के साथ रक्त भी निकलता है, ये रोग उत्पन्न करने वाले बक्ट्रियम जीवाणु है जो गंदे स्थानों पे सांस नली के माध्यम से अन्दर जाता है ये संक्रमित जल दूध तथा नशीली दवा अदि के द्वारा भी होता है खासी हल्का बुखार सीने में दर्द होना आधी रात को हाथ पाँव तलवा अदि ठंडा होना कभी कभी पसीना निकलना खासने पे रक्त निकलना भूख ना लगना इसके प्रमुख लक्षण है इसके इलाज के लिये प्रमुख दवाई है ऐ के टी 3 और ऐ के टी 4 जो सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध होती है
