कमरुल अंसारी जी,नवाडीह प्रखंड, बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है कि उनके कन्निच्करो स्वास्थ केंद्र में डॉक्टरों कि कमी है डॉक्टर है भी तो वे सप्ताह में केवल एक दिन आते है कम्पाउण्डर भी कभी आते है और कभी नहीं अतः यहाँ प्रतिदिन डॉक्टर भेजने का कष्ट करे एवं क्षेत्र घूम कार समय देने और दवा बाँटने का कष्ट करे
