कमरुल अंसारी जी,ग्राम कच्चो,नवाडीह, बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है कि उनके पंचायत में कोई स्वास्थ केंद्र स्थित नहीं है उनके ग्राम एवं आस पास के ग्रामो के लोग बगल के पंचयत जहा एक उपस्वास्थ केंद्र है अपना इलाज़ कराने एवं दवा के लिये जाते है परन्तु वह उन्हें दवा उपलब्ध नहीं होती ना तो डॉक्टर रहते है साथ ही आवागमन का भी कोई साधन उपलब्ध नहीं है अतः उनका उच्चाधिकारियों से अनुरोध है के उनके पंचायत में क्षेत्र भ्रमण करे और समय देने और दवा उपलब्ध कराने का कष्ट करे