जिला बोकारो के नवाडीह प्रखंड से j.m रंगीला ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया की नवाडीह प्रखंड के विभिन राजस्य ग्रामो में प्रखंड प्रशिक्षक दिवादन महतो के निगरानी में ग्राम स्वास्थ समितियो का पूर्ण गठन किया गया तथा बरही पंचायत के हरला डीह के अध्यक्ष गिरधारी महतो,सचिव सावित्री देवी,जुड़ा मना के दोलत महतो अध्यक्ष,सचिव संगीता देवी आदि जिले के अध्यक्षो द्वारा ग्राम सभा के कार्य समिति द्वारा चयन कि गई. इस अवसर पर मुखिया कांति देवी,अकली देवी हरी महतो सहिया साथी पुष्पा देवी आदि उपस्थित हुवे।तथा बिरनी पंचायत के सचिवालय में मुखिया सुनीता कुमारी के उपस्थित में उक्त मतदान के सारे ग्राम स्वास्थ समिति के पदाधिकारियो का चयन किया गया.इस मौके पर महेंद्र साव,राजेश साव,लालचंद महतो आदि उपस्थित हुवे।
