जिला चतरा के सिमरिया प्रखण्ड से राजु कुमार ने झारखण्ड मोबाइल मोबाइल वाणी को बताया कि कृषि उत्पादक का सहारा बना गाय का गोबर सिमरिया प्प्रखंड के समीप जबरा कोसाई पंचायत स्थित दर्जनो गांवो मे निवास करने वाले ग्रामीण अपने गांव में पशु पालन करते है यंहा के लोगो का एक मात्र साधन पशु पालन एव कृषि है।इस गांव में पानी की समस्या अधिक होती है जिससे पूर्ण रूप से खेती क्र पाना मुश्किल होता है यंहा के लोग ज्यादातर गाय,भेस,बकरी,सुवर आदि का पालन करते है,जो लोग आर्थिक रूप से कमजो, गरीब व लाचार होते है वो गाय व भेस से उत्पादित गोबर को अपने खेतो में डालते है जिससे खेतो को नमी और उर्वाकता शक्ति मिलती है।राजु कुमार झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से सरकार को यह कहना चाहते है की इस समस्या पर सुधार की जाए।