जिला बोकारो के नवाडीह प्रखण्ड से j.m रंगीला ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को ये बताया कि संचालक समूह के महिलाओ को अब झार क्राफ्ट की ट्रेनिंग दिलाई जाएगी.यह खबर पूर्व विधायक लालचंद महतो ने बिरनी पंचायत सचिवालय में महिलाओ के समूहों को संबोधित करते हुवे कहा कि. झार क्राफ्ट झारखण्ड क्षेत्र के महिलाओ को वस्त्र निर्माण का प्रशिक्षण देती है उन्होंने यह भी बताया कि अन्य क्षेत्र मे महिलाएं प्रशिक्षण लेकर वस्त्र बना रहीं हैं आप लोग भी इस दिशा में आगे बढ़े.उन्होंने महिलाओ को यह भी जानकारी दी कि 19 जून को झार क्राफ्ट के प्रशिक्षक बिरनी आएंगे और वस्त्र निर्माण का प्रशिक्षण देंगे.