बोकारो के चन्द्रपुरा से कैलाश गिरी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया की फिलहाल सहिया को मानदेय नहीं मिलता बल्कि प्रोत्साहन राशि ही दी जाती है.उन्होंने बताया कि जिले में बोकारो के पांच ब्लाक में सहिया को साइकिल का वितरण नहीं किया गया है. साइकिल वितरण होने से सहिया को काम करने में आसानी होगी.