उमेश उज्जागर उप्परघाट से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर बताया की पंचायत भवन में ग्रामीणों की बैठक संपन्न हुई परन्तु जन-प्रतिनिधियों के नहीं आने से ग्रामीणों के बिच नाराजगी दिखी और ग्रामीणों ने आन्दोलन की बात कही. बैठक का सञ्चालन मिस्त्री लाल महतो ने किया साथ में कई ग्रामीण मौजूद थे.
