गिरिडीह:प्रखंड जमुवा जिला गिरिडीह स्थित केसोडीह गाँव से एक श्रोता ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि वार्ड नम्बर- 2 में चापानल नही होने के कारण यहाँ के लोगो को काफी परेशानी हो रही वे कटे हैं कि आस- पास के कुआं में पानी नही है.जबकि यहाँ के मुखिया इस ओर ध्यान नही दे रहे हैं.