रांची जिले के कांके प्रखंड के सुकुर्हुतु पंचायत के सुंदरनगर से अर्पणा बाड़ा ने सर्व शिक्षा अभियान के तहत निशक्त बच्चो के लिए समावेशी शिक्षा का जो अभियान चलाया जा रहा है उसके बारे में बहुत सारी जानकारी झारखण्ड मोबाइल वाणी को दी. उन्होंने यह बताया की हर प्रखंड में एक संसाधन केंद्र है जहा पर उन बच्चो को जो सामान्य से अलग है उनके लिए शिक्षक और शिक्षा का सामान दिया जा रहा है जिसके माध्यम से टीचर उन्हें शिक्षित करते है और उन्हें सामान्य बच्चो की तरह बनाने का प्रयास करते है इसके लिए उन्हें आवश्यक सामग्री दी जाती है जिनको पैरो का प्रोब्लम है उन्हें व्हीलचैएर दिया जाता है जिन बच्चो को आँखों का प्रोब्लम है उनकी आँखों की जाँच करायी जाती है और उनके लिए चस्मा दिया जाता है व्यायाम करवाया जाता है जो बच्चे स्कूल आने में सक्षम नहीं है उन्हें केयर गिवर घर जा कर २-२.५० घंटे पढ़ाते है.