ग्राम लोहरगडा प्रखंड भवनाथपुर गढ़वा से नागेन्द्र कुमार जी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर भारतीय किसान के सम्बन्ध में बताया की झारखण्ड की अधिकांश जनसँख्या गाव में रहती हैं और उनका मुख्या पेशा कृषि हैं जिस कारण यहाँ किसानो की जनसँख्या अधिक हैं मगर किसानो की स्थिति दयनीय हैं.किसान साल के ६ महीने कार्य करते हैं और ६ महीने बेकार बैठे होते हैं जिस कारन उनकी आर्थिक विकास नहीं हो पा रहा हैं. सरकार को इस तरफ ध्यान देने की अवसयक्ता हैं.