नवाडीह बोकारो से लालचंद महतो जी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर बताया की मनरेगा कार्यो के अंतर्गत जहाँ मजदूरो से कार्य लेने की बजाय मचीनो से कार्य लिया जाता हैं जिस कारन गरीब मजदुर बेकार बैठा रह जाता हैं और मचीनो से कार्य लेकर उस कार्य को जल्द ही पूरा कर लिया जाता हैं और यह सारा कार्य प्रखंड के अधिकारीयों की मिलीभगत के साथ किया जाता हैं.
