नवाडीह बोकारो से वासुदेव तुरी जी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया की ललपनिया दौरे के दौरान वसुदेव्तुरी जी को एक खुला पत्र पाया जिसे विमल कीर्ति जी को लिखा गया था जो उस समय के उर्जा मंत्री सह तेनुघाट निगम परियोजना के सचिव भी थे.परियोजना के मुख्य अभियंता सह महाप्रबंधक रामावतार साहू जी की टीम द्वारा सर्वश्रेठ विधुत उत्पादन की रजत जयंती मनाई जा रही हैं जो की ती ती पी एस के अशिकारियों लिए उत्साह का दिन हैं परन्तु दुःख की बात हैं यहाँ के विस्थापितों को अभी तक कम्पनी की तरफ से नाटो कोई मुआवजा दिया गया और नहीं किसी भी तरह का नियोजन. यहाँ के विस्थापियो की भूमि को अवैध तरीके से प्रशासन के द्वारा कम्पनी को हस्तांतरित कर दिया गया मगर उन्हें मुआवजा नहीं दिया गया.यहाँ के विस्थापितों को आशा थी की झारखण्ड सरकार के गठन के बाद उन्हें न्याय मिलेगा परन्तु वैसा नहीं हुआ. कम्पन्ये के कचरे से लोगो के फसल बर्बाद हो रहे हैं मवेशी मर रहे हैं, बिजली उत्पादन के नाम पर यहाँ के ग्रामीणों पर अत्याचार हो रहे हैं. झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से अपील किया हैं की इन सभी कार्यो में सलग्न अधिकारीयों पर करवाई हो एवं विस्थापितों को उचित मुआवजा मिले.
