जिला हजारीबाग प्रखंड दारु से झबुलाल गिरी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की हजारीबाग के सदर अस्पताल में चूहे द्वारा कुतरे सलाईन का प्रयोग मरीज के लिए किया गया जिससे मरीज की हालत ओर ज्यादा ख़राब हो गयी। अत: लोगो के स्वास्थ से खिलवाड़ किया जाना बंद हो सरकार इस पर ध्यान दे.