गिरिडीह: शिवचरण वर्मा ने जमुवा गिरिडीह से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि जमुवा प्रखंड के प्रतापपुर पंचायत के मुखिया ने इस पंचायत के लगभग सभी गॉंव में जल सहिया का चुनाव बिना आम सभा किये अपने मनमाने ढंग से करा लिया है.जबकि नियम है की जल सहिया का चुनाव एक आम सभा का आयोजन करके ही किया जाना है.अत:वे स्वच्छता एवं पेयजल विभाग से अपील करते हैं कि यह जाँच का विषय है और इस पर जाँच की जाये.