चौरामण महतो बोकारो नवाडीह से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैः की आज विकाश का कोई भी कार्य बगैर रिश्वत दिए बगैर अधिकारी नहीं करते हैं जिस कारन विकाश के कार्यो में बाधा आती हैं. उन्हीने बताया की उनकी बस्ती की गली में बरसात के दिनों में कीचड़ के जमा होने के कारन लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ता हैं. इस सम्बन्ध में अधिकारीयों को लिखित सुचना दी गयी हैं मगर ग्रामीणों के द्वारा रिश्वत नही देने के कारन कार्य रुका हुआ हैं.