बोकारो: नावाडीह, बोकारो से मिश्रीलाल महतो ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि नावाडीह के बीडीओ को टेक पंचायत में २००९ और २०१२ तक के इंदरा आवस योजना की सूची आरटीआई के तहत माँगा था लेकिन बीडीओ ने चार माह बीत जाने के बाद भी उन्हें सूचना उपलब्ध नही कराया गया है.यह आवेदन १८/१२/२०१२ को दिया गया था. वे कहते हैं कि यहाँ पर इंदरा आवस योजना में भारी गड़बड़ियाँ हो रही है. अधिकारी विकास के नाम पर योजनाओं का बंदरबाट किया जा रहा है.वे कहते हैं कि यहाँ की जनता परेशान हैं और वे आन्दोलन पर भी उतर सकते हैं.