जिला पश्चिमी सिंघभूम से विकास बेहरा झारखण्ड मोबाइल वाणी के माधयम से बताते है की आज एक बैठक का आयोजन किया गया है जिसमे काफी सारे सदस्य शामिल हुवे है और लोगो से यह प्रशन किया जा रहा है की बच्चो पर होने वालो यौन शोषण पर हमारा समाज क्यो बात नहीं करते इस विषय पर लोगो ने बताया की बच्चे डर जाते है और बदनामी भी होती है।इस समस्या को ख़त्म करने के लिए जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता है ग्राम सभा कर लोगो को इस बात पर बात करनी चाहिए और इस तरह के हरकत करने वालो को सजा देनी चाहिए।