पाश्चामी सिंघभूम से सुशीला जी मोबाइल वाणी के मध्य से लोगो से ये बताना चाहती है कि बच्चो के साथ शोषण होने के बाद भी माँ बाप इस लिए चुप रहते है क्युकी उनको अपनी बढ़ने का चिंता रहता है और कभी कभी कोई बोलना भी चाहता है तो संकोच से वो बोल नहीं पता है।ये कहती है की इस तरह की घटनाए तब बंद होगी जब समाज में कड़ी नियम बनाये जाएंगे,पीड़ित परिवार को जागरूक किया जाए गा और सबसे एहम बार की माता पिता अपने बच्चो का ख्याल अच्छे से रक्खेंगे।