पलामू: राजमणि यादव ने लेस्लीगंज, पलामू से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर प्रसारित हो रहे शिवपूजन हजारी द्वार प्रस्तुत रिपोर्ट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहते हैं कि केवल भारडीह में नही बल्कि पुरे झारखण्ड में मनरेगा जैसे महत्त्वकांक्षी योजना को असफल करने के पीछे लगे हुए हैं, अधिकारीयों को सिर्फ कमीशन से मतलब रहता है.यही वजह है कि आज मनरेगा जैसे महत्त्वकांक्षी योजना का लाभ जरुरतमंद लोगो को नही मिल पा रहा है अगर ऐसी ही स्थिति रही तो यहाँ से गरीबी और पलायन नही रुकेगी. वे कहते हैं कि मनरेगा मजदूर काम के लिए आवेदन दें और उसका रेसिविंग अवश्य लें और अगर १५ दिन के अन्दर काम मुहैया नही कराइ जाती है तो इसके बेरोजगारी भत्ता का दावा करें साथ ही सूचना का अधिकार कानून का प्रयोग करे मजदूर.