राजमणि यादव पलामू लेस्लीगंज से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर चल रहे खबर झारखण्ड के श्रम आयुक्त श्री सुनील कुमार जी के बातो को सुना एवं बधाई देते हुए उन्होंने कहा की पलायित मजदूरो को यह सुनिश्चित करे की पलायन से पूर्व पंजीकरण जरुर कराये अपने पंचायत में ताकि पलायन के दौरान आने वाली परेशानियों से बचा जा सके. पलायित मजदुर जागरूकता की कमी के कारन पंजीकरण नहीं करते जिस कारन उन्हें परेशानोयों का सामना करना पड़ता हैं. पंजीकरण न कराने की दूसरी वजह हैं सरकार के द्वारा नियम तो बनाये जाते हैं मगर उनका पालन नहीं हो पाता हैं जिस तरह मनरेगा के नियम तो बने हैं मगर उनका कितना पालन होता हैं यह हम सभी जानते हैं उसी तरह पंजीकरण के भी कानून बने हैं मगर उनका पालन नहीं होता है. आज जरुरत हैं इस नियन को और भी कठोर बनाने की ताकि पलायित मजदुर पलायन से पूर्व अपना पंजीकरण जरुर करवाये.