ग्राम राजहरा लेस्लीगंज पलामु से राजमणि यादव जी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर पलामू जिला का हाल छल बताते हुए कहते हैं की पलामू जिला में जाति एवं स्थानीय निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए नोटरी से अभीप्रमाणित करवाना पड़ता हैं. जिसमे उनका कहना हैं की हम जिस गाव में रहते हैं हमारे घर को जानते हैं जिसे हमारे जन प्रतिनिधि जानते हैं एवं राज्स्व कर्मचारी जानते हैं जिसमे इनके प्राथमिक रिपोर्ट के अनुसार जाति एवं स्थानीय निवास प्रमाण पत्र निर्गत करना चाहिए लेकिन प्रखंड के अधिकारिओं के द्वारा नोटरी से अभीप्रमाणित पत्र को मांगते हैं जिसके नहीं रहने पर वे फॉर्म को वापस करदेते हैं. राजमणि जी उन सारे अधिकारीयों से यह प्रश्न पूछना कहते हैं की आखिर जो हने जानते हैं उनके केवल अभीप्रमाणित पत्र से जाति एवं स्थानीय निवास प्रमाण पत्र निर्गत कर देते हैं. उन्होंने सुझाव दिया हैं की नोटरी से अभीप्रमाणित इस वयवस्था को हटा कर जन प्रतिनिधयों को प्राथमिकता देनी होगी.