मुकेश कुमार चतरा से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है की pds के तहत जो अनाज वितरण किया जाता है वह प्रत्येक माह नही दिया जाता है।इन्होने बताया एक वर्ष में केवल 4 या 5 बार ही राशन वितरित किया जाता है और किरोसिन तेल भी मात्र 2 लीटर दिया जाता है। डीलर से जब इसकी शिकायत की गई तब उन्होंने कहा की प्रत्येक माह राशन नही दिया जा सकता है क्यो की बचे राशन को बेच कर ही उच्च अधिकारियो को पैसे दिए जाते है इसलिए इससे जयादा राशन नहीं दिया जा सकता है। इन्होने कहा इसमें पंचायत भी मिले हुए है और लोगो को राशन से वंचित होना पड़ता है। इन्होने इसकी जाँच की माँग की है।