पलामू: राजमणि यादव ने लेस्लीगंज पलामू से झारखण्ड मोबाइल वाणी के लिए पंचायती राज्य व्यवस्था से सम्बंधित नवीन कुमार शर्मा से बातचीत की जिसमे उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव को २ साल पुरे हो गए लेकिन राज्य में कुछ खास बदलाव देखने को नही मिल रहा है, वे कहते हैं कि मेरे पंचायत चोड़ा के मुखिया एक महिला है लेकिन उनके पति के द्वारा ही काम- काज देखा जाता है. मुखिया खुद पर निर्भर नही हैं.वे कहते हैं कि मनरेगा में भरी गड़बड़ियाँ हैं यहाँ पर ठेकेदार द्वारा मजदूरों का जॉब कार्ड ले लिया जाता है और पैसों की अवैध निकासी कर ली जाती है.इस पर शिकायत भी किया जा चूका है लेकिन इसके बाद भी कोई सुधार नही हो रहा है. इसके लिए मुखिया को ध्यान देना चाहिए.