प्रभात कुमार पासवान राज्य बिहार जिला अरवल ग्राम बेनीपुर से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की इंदिरा आवास योजना के तहत जो राशि गरीबो के लिए मकान बनाने के लिए दी जाती है उसका दुरूपयोग हो रहा है. इस योजना के तहत राशि वैसे लोगो को दी जा रही है जिनके पक्के मकान है इसके विपरीत राशि वैसे लोगो को दिया जाना है जिनके घर क्षतिग्रस्त है जिनके घर नहीं है. ग्राम में बहुत ऐसे घर है जो बरसात के दिनो में ढह सकते है जान-माल का नुकसान हो सकता है पर ऐसा नहीं हो रहा है सुखी-सम्पन्न लोगो को योजना का लाभ मिल रहा है.अत: कुर्था प्रखंड के बीडीओ से अनुरोध है की इसकी जाँच करवाई जाए जिससे गरीब लाभान्वित हो सके.