बोकारो: जे.एम. रंगीला ने नावाडीह,बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि नावाडीह प्रखंड मुख्यालय स्थित बाज़ार टांड़ मैदान में ५ दिवसीय योग शिविर का आयोजन भारत स्वाभिमान ट्रस्ट एवं पतंजलि योग पीठ सयुक्त तत्वधान में किया गया.शिविर का विधिवाट उद्घाटन नावाडीह प्रखंड प्रमुख मोहन महतो ने द्वीप प्रज्वलित कर किया.इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जिस प्रकार ज्ञान हांसिल करने के लिए शिक्षा की आवश्यकता है ठीक उसी प्रकार शरीर को स्वास्थ्य रखने के लिए योग करने की आवश्यकता है.शिविर में प्रशिक्षक के रूप में भीम महतो एवं कृष्णा प्रसाद उपस्थित थे.इस शिविर में भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के नावाडीह प्रखंड के प्रखंड प्रभारी नियमचंद महतो कार्यकर्त्ता बेनी महतो, प्रेम बाबु तथा बोकारो जिला के स्वदेशी प्रचारक महेंद्र गिरी के अलावे मुखिया किरण देवी समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे.
