उमेश उजागर उप्परघट बोकारो नवाडीह से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया की एफ बी ए आइ गोमिया शाखा द्वारा उच्च विद्यालय पेठ के दशम वर्ग के छात्र छात्रों को डॉ श्रीराम यादव द्वारा एच आई वी एड्स पर जानकारी दी गई,और बताया गया की एड्स की सही जानकारी ही उससे बचाव हैं.इस बीमारी को बाहर जाने वाले लोग ही हमारे झारखण्ड राज्य में ला रहे हैं. डॉ श्री राम यादव ने युवाओ को बताया की इस बीमारी का कोई इलाज नहीं हैंअतः इस बीमारी से बचाओ ही इलाज हैं.