मिथलेश कुमार राज चतरा सिमरिया से झारखण्ड मोबाइल वाणी पे जल के महत्व पर अपने विचार प्रस्तुत लिए किये और बताया की जंगल के कारण बारिश होती हैं जिससे जल की आपूर्ति होती हैं एवं किसानो को खेती के लिए जल उपलब्ध होता हैं. सभी प्राणियों के लिए जल जरुरी हैं जिससे वी जिन्दा रह सकते हैं.अगर किसी प्राणी को जल नहीं मिले तो वो अधिक दिन तक जीवित नहीं रह सकता हैं. गर्मियों का मौसम शुरु हो रही हैं अतः हमें जल का सरक्षण करना चाहिए.