बोकारो जिला के नवाडीह प्रखंड से सुजीत सिंह ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया की BPL नंबर में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी चल रही जो लोग झारखण्ड के निवासी नहीं हैं उनके भी नाम BPL नंबर है, जबकि वहा की गरीब जनता भूखो मर रही हैं. इसकी लिखित शिकायत प्रखंड विकास पदाधिकारि से की गइ है मगर कोई कारवाई नहीं हो रही हैं.
