चतरा: राजू कुमार ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि चतरा जिला के सिमरिया प्रखंड के कसारी पंचायत में एक तालाब(बड़का आहर ) का निर्माण भूमि संरक्षण विभाग के द्वारा तालाब का गहरीकरण, सौन्दरिकारण, और किसानों को लाभ हो इसके लिए बनाया जा रहा था . यह योजना २२ लाख का था जिसमे मात्र एक सप्ताह ही कम हुआ वो भी जे.सी बी मशीन के माध्यम से काम हुआ था. इस के बाद तालाब में पानी भरने के कारण काम नही हो पाया और आज भी अधुरा पड़ा है. इस सम्बन्ध में भूमि संरक्षण पदाधिकारी मदन मोहन जैसवाल से बात करने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने फोन नही उठाया और बात नही हो पाई.