चतरा: राजू कुमार ने सिमरिया, चतरा से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि सिमरिया प्रखंड के पन्ना टांड़ गाँव के लोगो तक कोई भी सरकारी योजनाओं का पहुँच नही है। यहाँ के लोग बिजली, पानी, स्वस्थ्य, शिक्षा आदि जैसे मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं . यह एक आदिवासी बहुल क्षेत्र है यहाँ पर स्कूल की सुविधा नही जिसके कारन से यहाँ के बच्चों को पैदल या फिर साईकिल के माध्यम से सिमरिया स्कूल जाते हैं।जो की 8 से 9 किलोमीटर की दुरी पर है। वे कहते है कि गाँव में एक प्राथमिक स्कूल है जो सरकार द्वारा संचालित हो रहा है स्कूल में सुविधा व्यस्था नग्न है। जबकि इसका खबर लेने वाला कोई नही है। इतना ही नही यहाँ पर गर्मियों में जल संकट पूरी तरह से गहरा जाता है। लोगो को काफी परेशानी होती है।