चतरा: राजू कुमार ने सिमरिया प्रखंड चतरा से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि जबड़ा से लेकर भवानी मठ मंदिर तक लगभग ६ किलोमीटर लम्बी सड़क का निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजन के तहत पिछले ५ सालों से बनाई जा रही है.लेकिन आज तक यह कार्य पूरा नही हुआ है जबकि इस कार्य को मार्च २०१२ तक ही पूरा करना था.यह सड़क का निर्माण १ करोड़ ७१ लाख के लगत से बनाया जा रहा है.इस कार्य को रामचंद्र नामक एजेंसी के द्वारा बनाया जा रहा है.सड़क को देखने से मालूम हतो है कि इस ओर सरकारी कर्मचारी कितना देख -भाल करते हैं. उन्होंने बताया कि सड़क भवानी मठ मंदिर से लेकर गाँव तक पक्कीकरण का कम चल रहा है लेकिन इसमें भी भरी अनियमितता बरती जा रही है. यहाँ पर अधिक से अधिक लोगों के पढ़े-लिखे नही रहने के कारण उनके पास जानकारी का आभाव है. जिसका फीड यहाँ के ठीकेदार लोग उठाते हैं.