चतरा: राजू कुमार ने सिमरिया, चतरा से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि पुरे राज्य में पिछली बार पंचायत का चुनाव हुआ। इस चुनाव से राज्य के गरीब जनताओं में एक उम्मीद जगी कि अब राज्य का विकास होगा, गाँव का विकास होगा लेकिन आज तक कोई भी सकारात्मक परिणाम नही दिखाई दे रहा है इससे लोगो में पंचायती राज व्यस्था को लेकर जितनी आशाए थी वह टूटता नज़र आ रहा है। पहले जो बिचौलिया बाजी प्रखंड स्तर पर होती थी वह अब पंचायत स्तर पर हो रहा है।